दोस्तों, अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपने Bsc का नाम जरुर सुना ही होगा, और कुछ ने सोचा भी होगा आगे चल कर बीएससी करेंगे. लेकिन BSC full form in Hindi क्या है, B.sc courses और Bsc degree कैसे ले. ये बहुत कम लोग जानते हैं.
आज इस पोस्ट में हम आपको Bsc ka full form in Hindi, Bsc course कैसे करें. इस बारे में पूरी जानकारी देंगे पोस्ट को अंत तक पढ़ें.

Table of Contents
BSC Ka Full Form क्या होता है (Full Form of BSC)
BSC का फुल फॉर्म “Bachelor of Science” होता है. हिंदी में इसे विज्ञान स्नातक कहा जाता है. बीएससी एक under ग्रेजुएशन कोर्स है जो की 12वी कक्षा पास करने के बाद किया जा सकता है. इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12वी कक्षा में विज्ञान होना जरुरी है.
भारत में बीएससी कोर्स 3 साल का होता है जबके कुछ देश में ये 5 साल की अवधि का होता है. 12वी पास करने के बाद आप उसी हिसाब से B.sc के subjects का चयन कर सकते हैं.
BSC कोर्स में टोटल 6 Semester होते हैं. जिसका तीनो साल का खर्च लगभग 30,000 से 50,000/- के बीच रहता है. ये खर्च ऊपर नीचे भी हो सकता है क्योंकि ये कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है.
BSC full form in English – Bachelor of Science
BSC full form in Hindi – विज्ञान स्नातक
BSC क्या है (BSC Meaning)
बीएससी 12वी के बाद किया जाने वाला एक Graduation course है. जिसका मतलब Bachelor of Science होता है जो की विज्ञान से जुड़ा कोर्स है. इसको सबसे पहले 1860 में लन्दन द्वारा शुरू किया गया. इसलिए लंदन विश्वविद्यालय में बीएससी डिग्री के लिए देश भर से सबसे ज्यादा आवेदन किया जाता है.
इस डिग्री को आप किसी भी विषय में प्राप्त कर सकते हैं. भारत में यह फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, नर्सिंग, मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, सोशल साइंसेज इत्यादि कई विषयों में प्रदान की जाती है.
Bsc General
ये कोर्स 12वी कक्षा के बाद किया जाता है. इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है. ज्यादातर स्टूडेंट B.sc general को ही चुनते हैं. आप इस कोर्स के बाद M.sc भी कर सकते हैं. इस कोर्स में आपको बहुत से सब्जेक्ट मिलते हैं लेकिन उनमे से 5 subject अनिवार्य होते हैं. बाकी optional होते हैं.
B.sc Course Types – बीएससी कोर्स कितने प्रकार का होता है
Bsc course मुख्य रूप से 2 प्रकार का होता है:-
B.sc General
B.sc Honours
Bsc Honours
यह कोर्स 5 साल का होता है. इस कोर्स को भी आप 12वी के बाद कर सकते हैं. लेकिन इस कोर्स में Selection Entrance exam या फिर Merit के आधार पर होता है. Bsc Honours professional level का कोर्स होता है क्योंकि इसमें आपको एक ही subject select करना होता है और उसी सब्जेक्ट में आपको mastery हासिल करनी होती है.
B.sc General Course Subjects (Which Subjects in Bsc)
Mathematics (गणित)
Home Science (गृह विज्ञान)
Botany (वनस्पति विज्ञान)
Biology (जीवविज्ञान)
Physics (भौतिक विज्ञान)
Zoology (प्राणि विज्ञान)
Chemistry (रसायन विज्ञान)
Statistics (सांख्यिकी)
Top BSC Colleges List in India
Sri Venkateswara College, Delhi
Lady Shri Ram College for Women, Delhi
All India Institute of Medical Sciences (AIIMS), Delhi
St Stephen’s College, Delhi
Hindu College, Delhi
Women’s Christian College, Chennai
Miranda House, Delhi
Hansraj College, Delhi
Loyola College, Chennai
Jesus & Mary College (JMC), Delhi
Indian Institute of Science (IISc), Bangalore
Daulat Ram College, Delhi
Ramjas College, Delhi
Kirori Mal College, Delhi
Maitreyi College, Delhi
BSC करने के बाद रोजगार के क्षेत्र
Hospitals
Wastewater Plants
Food Institutes
Educational Institutes
Space Research Institutes
Testing Laboratories
Forensic Crime Research
Chemical Industry
Health Care Providers
Agriculture Industry
Aquariums
Research Firms
Forest Services
Oil Industry
Geological Survey Departments
Pharmaceuticals and Biotechnology Industry
Environmental Management and Conservation
निष्कर्ष
दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको What is the full form of Bsc, Bsc ki full form, Bsc full form in Medical, B.sc courses के बारे में सम्पूर्ण जानकारी शेयर की है. पोस्ट पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें.