HP ka full form kya hota hai? एचपी का फुल फॉर्म क्या होता है ?
Full form of hp
HP का Full form Hewlett-Packard यह है. और यह एक अमेरिका की कंपनी है जो हो भारत के साथ-साथ बहुत ज्यादा राष्ट्रों में अपना व्यवसाय फैला चुकी है और इस कंपनी की स्थापना 1 जनवरी 1939 को हुई थी और यह कंपनी आज जग भर में लैपटॉप बनाने के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है और इनके ज्यादातर प्रोडक्ट अब कंप्यूटर के पार्ट्स ही होते हैं.
दोस्तों आज मैं आपको एचपी का फुल फॉर्म बताने वाला हूं दोस्तों आपको अगर लैपटॉप के बारे में जरा सा भी जानकारी होगी तो आपने एचपी कंपनी का नाम जरूर सुना होगा एचपी यह एक लैपटॉप बनाने वाली बहुत बड़ी कंपनी है.
पर एचपी मूल्य रूप से एक हार्डवेयर कंपनी है जो हार्डवेयर की विभिन्न वस्तुएं बनाती है और इस कंपनी के लैपटॉप बहुत ज्यादा फेमस है यह कंपनी लैपटॉप की वजह से ही दुनिया की नजर में आई है और इसके साथ साथ इस कंपनी ने और भी कई कंपनियों की शाखा खुली है जिसमें सरकार और स्वास्थ्य शिक्षा क्षेत्रों के ग्राहक शामिल है.
WHAT TYPE OF COMPANY IS HP?
यह एक सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर सेवा निर्माण की कंपनी है. इस यह कंपनी का पहला उत्पाद एक ऑडियो ओसी लेटर था उसके बाद यह कंपनी में कंप्यूटर से संबंधित सभी हार्डवेयर बनाए जाते हैं और यह कंपनी 2015 में दो कंपनियों में इसके विभाजन हुए थे एचपी आईएनसी और हैवर्ल्ड पैकर्ड एंटरप्राइज इस प्रकार के 2015 में इस कंपनी के दो भाग होने के बाद किसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है.
इस एचपी कंपनी के संस्थापक विलियम फेवरेट और डेविड रिकॉर्ड यह है इन्होंने अपनी कंपनी एक गैराज में 1938 में बनाई थी उस वक्त यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स के इत्यादि साधन बनाते थे इसके बाद इन दोनों ने अपनी कंपनी अभिलेखागार की अनुमति से प्रस्तुत किया गया .
HP के और भी अन्य फुल फॉर्म संक्षिप्त स्वरूप में
-
HORSE POWER
एचपी का फुल फॉर्म हॉर्स पावर यह भी होता है हॉर्स पावर की यह शब्द सबसे पहले अल्ट्रा वी शताब्दी में अंतिम काल में इंजीनियर जेम्स वाट ने इसका उपयोग पहली बार किया था जेम्स वाट ने भाजपा से चलने वाला इंजन से मिलने वाली शक्ति होती है.
उन शक्तियों की तुलना घोड़ों की खींचने की शक्ति इससे की इसी वजह से इनको हॉर्स पावर कहा गया था बाद में और स्पावर यह शब्द का उपयोग पिस्टन युक्त अन्य इंजनों में होने लगा और इसके बाद मशीन में इस्तेमाल होने वाली शक्ति को इससे मापा गया.
इस शब्द की परिभाषा अलग-अलग क्षेत्रों में भी न स्वरूप की है वर्तमान के काल में अधिकांश देशों में शक्ति को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह एक मापक के स्वरूप में इस्तेमाल किया जाता है.
-
HINDUSTAN PETROLEUM
एचपी का हिंदुस्तान पैट्रोलियम यह भी फुल फॉर्म होता है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड एक पेट्रोल की नामांकित कंपनी है और इस कंपनी को 15 जुलाई 1974 को स्थापन किया गया था और यह एक भारतीय कंपनी है जिसकी टॉप ग्लोबल एनर्जी कंपनी में 55 रैंकिंग पर है.
यह एक भारत के लिए बहुत अभिमान की बात है भारत में 18% से अधिक विपणन हिस्सेदारी है और पेट्रोलियम उत्पादन करने मैं इस कंपनी की बहुत बड़ी मात्रा में हाथ है और इस कंपनी का मुख्यालय जमशेद टाटा रोड मुंबई महाराष्ट्र में है और यह कंपनी भारत के शेयर मार्केट के लिए बहुत ज्यादा लोकप्रिय है इस कंपनी के शेयर बहुत महंगे बिकते हैं.
-
HELICOBACTER PYLORI
एचपी का फुल फॉर्म हेलीकोबेक्टर पाइलोरी यह एक बैक्ट्रिया है. यह पेट का अल्सर खास करके खाना खाने से नहीं होता और प्रकृति ज्यादा बिगड़ते नहीं पेट का अल्सर हेली यो वेक्टर पाइलोरी यह बैक्टीरिया के संक्रमण से होता है इससे बचने के लिए आपको बहुत सारी सावधानियां की जरूरत है
WHAT IS THE STOMACH ULCERS?
इसके इंफेक्शन के कारण आपके पेट में थोड़ी ठीक करने के लिए खाद्य पदार्थ मददगार साबित हो सकती है क्योंकि एंटीऑक्सीडेंट बहुत ज्यादा मात्रा में होता है यह शरीर के इम्यून सिस्टम को सुरक्षित रखता है और सिस्टम को नए-नए बैक्ट्रिया से लड़ने में बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है इसकी मदद से आप पेट के कैंसर तक की भयंकर रोग से भी छुटकारा पा सकते हैंह.
चेरीज ब्लूबेरी शिमला मिर्च यह एंटीऑक्सीडेंट की इनमें बहुत ज्यादा एंटी ऑक्सीडेंट की ताकत होती है और जो जिस सब्जी में बहुत ज्यादा हरी पत्तियां होती है उनमें कैल्शियम और विटामिन बी बहुत ज्यादा मात्रा में होता है इसकी वजह से आपका इम्यून सिस्टम को बहुत ज्यादा मदद मिलती है.
और आपका इम्यून सिस्टम बहुत ज्यादा अच्छी तरीके से बैक्ट्रिया के साथ लड़ने में सक्षम हो जाता है और कुछ शोध के अनुसार ऑलिव ऑयल किस बैक्टीरिया के संक्रमण को दूर करने में समर्थ है.
HP कि कुछ और अन्य फुल फॉर्म
-
HIGHWAY PATROL
-
HOME PAGE
-
HARRY POTTER
-
HIGH POWER
-
HIGH PRESSURE
-
HOT PLUG
-
HAND PUMP
-
HIGH PRICE
-
HIGH PERFORMANCE
-
HALF PRICE
आशा करता हूं यह पोस्ट पढ़कर आपको एचपी के सभी फुल फॉर्म के बारे में बहुत ज्यादा अच्छी तरीके से जानकारी मिली होगी अगर आप और भी इसी तरह की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट के और भी अन्य पोस्ट जरूर पढ़ें धधन्यवाद.
OUR MORE INFORMATIVE POSTS –
3. DP FULL FORM